ब्यूरो रिपोर्ट,
भागलपुर (बिहार):
बाख़रपुर पूर्वी पंचायत में शनिवार को BIF (बाईफ़) अनपूर्णा प्रोजेक्ट की ओर से एक राहत वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बाख़रपुर BIF केंद्र प्रभारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में लगाया गया, जिसमें करीब 230 बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट ऑफिसर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि BIF संस्था पशुधन एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करती है और देशभर के 17 राज्यों में इसका नेटवर्क है। संस्था हर साल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निःस्वार्थ भाव से राहत कार्य करती है।

उन्होंने आगे बताया कि बीते छह दिनों में बाखरपुर पूर्वी और पश्चिमी पंचायतों के करीब 1,500 लोगों को राहत किट उपलब्ध कराई गई है। राहत किट में आटा, चावल, अरहर दाल, सरसों तेल, चीनी, नमक, बिस्कुट और साबुन जैसी आवश्यक सामग्रियाँ शामिल थीं।

इस अवसर पर संस्था के जिला प्रभारी मनीष कुमार, पंचायत के मुखिया पिंटू यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र कुंवर, श्रवण तांती, मनोज महलदार, सूरज कुमार, गौतम कुंवर, उज्ज्वल सिंह, संजय रविदास सहित कई ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
