ब्यूरो रिपोर्ट,
भागलपुर, बिहार:
गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल भागलपुर में आयोजित अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में टेबल टेनिस के सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए गए।

बालक वर्ग के अंडर-14 के पहले सेमीफाइनल में उत्तराखंड और कर्नाटक ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु और राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में राजस्थान और कर्नाटक, तथा दूसरे सेमीफाइनल में आगरा और पंजाब ने अपना दबदबा कायम रखा।

बालिका वर्ग में अंडर-14 में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की छात्राओं ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 में प्रयागराज और दिल्ली, जबकि अंडर-19 में राजस्थान और आगरा की प्रतिभागी छात्राओं ने सेमीफाइनल मुकाबलों में अपना वर्चस्व बनाए रखा।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रविवार को आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी वर्गों के विजेता एसजीएफआई (SGFI) प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे।

इस अवसर पर अन्य राज्यों से पधारे निर्णायकगण, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, विभाग निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रमुख अजय कुमार, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, शांतनु आनंद, शशिभूषण मिश्रा तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
