ब्यूरो रिपोर्ट,
सनोखर, भागलपुर (बिहार):
सनोखर थाना क्षेत्र के महादेव स्थान और छोटीनाकी गांव को जोड़ने वाली सड़क से करीब 100 मीटर दूर स्थित भैना बांध में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ पाया गया। महिला ने आसमानी रंग का सलवार-सूट पहन रखा था और उसके दोनों हाथों में पतले बाले भी थे। शव के पास उसकी ओढ़नी बांध के ऊपर पड़ी मिली।

स्थानीय किसानों ने खेत की ओर जाते समय बांध के पास से तेज दुर्गंध महसूस की। जब वे नजदीक पहुंचे, तो देखा कि एक महिला का शव पानी में फूला हुआ तैर रहा है। घटना की जानकारी तत्काल सनोखर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

शव पानी में लंबे समय तक रहने के कारण महिला की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

इस घटना से इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है, ताकि महिला की पहचान की जा सके।
