ब्यूरो रिपोर्ट,
पटना, बिहार:
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने बताया कि बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, चुनावी प्रबंधन और उम्मीदवार चयन को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार टिकट बंटवारे में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा जिनकी अपनी सीट पर मजबूत पकड़ होगी और जिनके पास कार्यकर्ताओं का स्पष्ट समर्थन होगा।

साथ ही, जातीय और सामाजिक समीकरणों को भी पूरी तरह से ध्यान में रखा जाएगा ताकि चुनाव मैदान में संतुलित और प्रभावी उम्मीदवार मैदान में उतरे।

यह बैठक भाजपा की चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
