ब्यूरो रिपोर्ट,
बौंसी ,बांका:
बौंसी थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। गांव के 18 वर्षीय युवक कुमार सानू की मौत ढेबा बांध में डूबने से हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ बांध पर स्नान करने गया था, जहां फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन पानी की अत्यधिक गहराई के कारण वे सफल नहीं हो सके। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। काफी प्रयासों के बाद महाराणा से बुलाए गए गोताखोर अकबर अंसारी ने शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।
मृतक कुमार सानू, गांव के राजेश यादव और सरिता देवी का बेटा था। पिता निजी शिक्षक हैं और मां एएनएम पद पर कार्यरत हैं। सानू के ऊपर परिवार को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इस हादसे ने सारे सपने तोड़ दिए। उनका बड़ा भाई ग्वालियर में डीएलएड की पढ़ाई कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा बांध में हाल ही में कराए गए कार्यों के चलते उसकी गहराई काफी बढ़ गई है, जो इस हादसे का प्रमुख कारण बनी।

घटना के बाद से आमगाछी गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर फैल गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और पूरे गांव का माहौल बेहद शोकाकुल बना हुआ है।
