शंभूगंज में महिला स्वरोजगार योजना का शुभारंभ, जीविका दीदियों के खातों में ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर - ANG EXPRESS NEWS

ब्यूरो रिपोर्ट,

शंभूगंज, बांका:

प्रखंड क्षेत्र के शंभूगंज में मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना का भव्य आयोजन जीविका द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

कार्यक्रम के तहत जीविका से जुड़ी प्रत्येक दीदी के बैंक खाते में ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि स्वरोजगार हेतु सीधे ट्रांसफर की गई। राशि मिलने की सूचना मिलते ही दीदियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर शंभूगंज प्रखंड स्थित जीविका कार्यालय के अंतर्गत चारों संकुल संघों एवं 150 ग्राम संगठनों में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को बड़े उत्साह से देखा।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री राजीव राय, सामुदायिक समन्वयक श्री सन्नी सौरभ समेत जीविका से जुड़े सभी कैडर पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में जीविका टीम की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *