मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता, पहली किश्त के रूप में ₹10,000 भेजे गए - ANG EXPRESS NEWS

ब्यूरो रिपोर्ट,

पटना, (बिहार):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ₹10,000 की प्रथम किश्त ट्रांसफर की। इस अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे।

सारण जिले की बात करें तो, यहां लगभग 2 लाख 57 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है। जिलाधिकारी अमन समीर ने जानकारी दी कि चयनित लाभार्थियों के खाते में ₹10,000 की राशि भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी और अगली किश्त के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवम्बर निर्धारित की गई है।

इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार आरंभ करने हेतु प्रारंभिक आर्थिक सहायता दी जा रही है। रोजगार शुरू करने के बाद मूल्यांकन के आधार पर उन्हें ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। इसके अलावा, महिला उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री के लिए गांवों से लेकर शहरों तक हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे।

जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *