पौआखाली में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण पर सवाल, घटिया सामग्री से काम जारी
संवाददाता – हैदर अली।
पौआखाली,किशनगंज/अंग एक्सप्रेस। पौआखाली नगर पंचायत क्षेत्र के पश्चिम सीमलवाड़ी वार्ड संख्या 3 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण कार्य पर मानकों की अनदेखी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। करोड़ों की लागत से बन रही इस सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी मिश्रित बालू और कमजोर गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, काम को रात के समय जल्दबाज़ी में पूरा किया जा रहा है। वार्ड पार्षद हनीफ आलम ने भी पुष्टि की कि सड़क निर्माण में निर्धारित गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है। उनके अनुसार योजना के तहत सड़क पर 4 इंच की ढलाई का प्रावधान था, लेकिन हकीकत में 2 से 3 इंच की अनियमित ढलाई की जा रही है।
विरोध करने पर कार्यस्थल पर मौजूद मुंशी ने स्थानीय लोगों को यह कहकर चुप करा दिया कि “जितना बजट है, उतना ही काम होगा।” नतीजा यह है कि सड़क निर्माण पूरा होने से पहले ही नई बनी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे दिखने लगे हैं।
पूर्व वार्ड सदस्य नूर आलम ने इस मामले को गंभीर बताते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल गुणवत्ता जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो करोड़ों रुपये की लागत से बन रही सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।
स्थानीय लोग भी यही मांग कर रहे हैं कि सरकार और विभागीय अधिकारी हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण कार्य की सख्ती से जांच करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लोगों को टिकाऊ सड़क की सुविधा मिल सके।

