वार्ड 24 में पेयजल संकट से मिलेगी राहत, विधायक अजीत शर्मा ने जलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास - ANG EXPRESS NEWS

ब्यूरो रिपोर्ट,

भागलपुर, (बिहार):

भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 24 के बड़ी खंजरपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के पास गुरुवार को जलापूर्ति निर्माण योजना का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत हो रही इस योजना की कुल लागत ₹6,49,200 है।

शिलान्यास समारोह में नगर विधायक अजीत शर्मा ने नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद बीवी नुसरत द्वारा पानी की समस्या की जानकारी दिए जाने के तुरंत बाद इस परियोजना पर कार्रवाई शुरू की गई।

विधायक शर्मा ने कहा, जनता ने हमें तीन बार चुनकर सेवा का अवसर दिया है। जब तक जीवित रहूंगा, जनता की सेवा करता रहूंगा।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस योजना से क्षेत्रवासियों को जल्द ही पेयजल संकट से राहत मिलेगी।

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *