125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर फुल्लीडुमर में जागरूकता शिविर, उपभोक्ताओं को दी गई जरूरी जानकारी - ANG EXPRESS NEWS

ब्यूरो रिपोर्ट,

फुल्लीडुमर (बांका):

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 1 जुलाई 2025 से प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है। इस योजना की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से गुरुवार को फुल्लीडुमर विद्युत सब स्टेशन परिसर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का नेतृत्व कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने किया। उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं को बताया कि इस योजना का लाभ सभी पात्र उपभोक्ताओं को स्वतः मिलेगा। इसके लिए किसी प्रकार के पंजीकरण  केवाईसी या ओटीपी साझा करने की आवश्यकता नहीं है।

कनीय अभियंता ने स्पष्ट किया कि मुफ्त बिजली की 125 यूनिट की छूट उपभोक्ताओं के मासिक बिल में स्वतः समायोजित होकर दिखाई देगी। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की फर्जी कॉल या संदेश से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी किसी से साझा न करें।

शिविर में कई विद्युत विभाग के कर्मी भी मौजूद थे जिन्होंने उपभोक्ताओं के सवालों के जवाब दिए और योजना की तकनीकी जानकारी भी साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *