
मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर भव्य आयोजन
बौसी,बांका/अंग एक्सप्रेस। मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें फार्मेसी, नर्सिंग और पारामेडिकल विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन नदीम अख्तर, डायरेक्टर सरफराज और चंदा परवीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में चेयरमैन नदीम अख्तर ने कहा कि फार्मेसी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। उन्होंने फार्मासिस्टों को समाज का स्वास्थ्य प्रहरी बताते हुए कहा कि आज का दिन उनके योगदान को याद करने का दिन है।

फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक आशीष ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए फार्मासिस्टों की कार्यप्रणाली और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दवा की गुणवत्ता, सुरक्षित उपयोग और रोगियों तक सही तरीके से दवा पहुँचाना फार्मासिस्टों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा उन छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल और शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।
यह आयोजन न सिर्फ़ एक सांस्कृतिक उत्सव साबित हुआ, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की भूमिका कितनी अहम है।

