पौआखाली चौक पर ओवैसी की एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब - ANG EXPRESS NEWS

पौआखाली चौक पर ओवैसी की एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब।

संवाददाता – हैदर अली।

पौआखाली, किशनगंज/अंग एक्सप्रेस। सोमवार की शाम पौआखाली चौक पर अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब हजारों की संख्या में एआईएमआईएम (AIMIM) समर्थक अपने नेता एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी साहब की एक झलक पाने को उत्साहित होकर पहुंचे। दोपहर करीब 4 बजे से ही चौक और आसपास का इलाका समर्थकों से खचाखच भर गया था।

हालांकि समर्थकों की उम्मीदों के विपरीत, ओवैसी साहब अपने काफिले के साथ पौआखाली चौक से केवल हाथ हिलाते हुए गुजर गए और किसी प्रकार का संबोधन या मुलाकात नहीं कर पाए। इस पर कई समर्थकों में रोष भी देखने को मिला। उनका कहना था कि वे घंटों से इंतजार कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि सांसद साहब कुछ समय उनके बीच बिताएँगे।

इस दौरान एआईएमआईएम समर्थकों के अलावा अन्य दलों से जुड़े लोग भी चौक पर मौजूद रहे। राजद, कांग्रेस, भाजपा और जदयू के कई स्थानीय गणमान्य नेता पार्टी राजनीति से परे हटकर ओवैसी से मिलने पहुंचे थे। इससे साफ झलकता है कि ओवैसी की लोकप्रियता केवल AIMIM तक सीमित नहीं है, बल्कि विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं वाले लोग भी उन्हें करीब से देखने की इच्छा रखते हैं।

जनता की भीड़ में उत्साह और निराशा दोनों भाव साफ झलक रहे थे। एक ओर लोग ओवैसी की मौजूदगी से गौरवान्वित महसूस कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर उनसे सीधे संवाद न हो पाने की कसक भी बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *