फुल्लीडुमर/बांका:
प्रदेश एवं बांका जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक गुरुवार को माता थान दुर्गा मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए और अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर बैठक की।
प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार शानू महाराणा ने बताया कि बिहार प्रदेश स्वच्छता संघ के निर्देश पर प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मी 29 अगस्त को प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत अपशिष्ट कचरा और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य प्रभावित होंगे।
बैठक में संघ के सचिव शशि भूषण, उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, टीम लीडर विद्यासागर, निलेश कुमार, लालू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, वकील यादव सहित सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इस संबंध में जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी बंटी कुमार यादव ने दी।