शंभूगंज/बांका:
प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ एवं पड़रिया पंचायत में गुरुवार को राजस्व महाअभियान के तहत प्रथम शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रैयतों को चार प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में पहुंचे रैयतों से डिजिटल जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए आवेदन लिए गए।
-
रामचुआ पंचायत में कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए।
-
पड़रिया पंचायत में 71 आवेदन रैयतों ने जमा किए, जिसमें 46 परिमार्जन, 5 बंटवारा एवं 20 छूटे जमाबंदी से संबंधित आवेदन शामिल थे।
पड़रिया पंचायत के शिविर का निरीक्षण सीओ जुगनू रानी एवं बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने किया और उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर पंचायत सचिव नागेंद्र कुमार, प्रभाकर कुमार भगत, राजस्व कर्मचारी परमानंद कुमार, लोकेश कुमार, डीईओ जयप्रकाश कुमार, पंकज कुमार, कार्यपालक सहायक मो. शफीक, नीशार आलम, डेटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे।