रजौन/बांका:
बिहार प्रदेश एवं बांका जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में विगत बुधवार (27 अगस्त) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि बिहार प्रदेश स्वच्छता संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मी 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के कारण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अंतर्गत चल रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े कार्य प्रभावित होंगे।
इस दौरान प्रखंड स्वच्छता संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, सचिव अमरजीत कुमार के साथ अमन कुमार, जय हिंद कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, बिपिन बिहारी सिंह, कृष्णकांत सिंह, सोनी कुमारी, वंदना कुमारी, शशि शंकर शर्मा, मिन्हाज आलम, सत्यम कुमार, अजय कुमार सहित सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।