गोड्डा, झारखंड:
आज शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय ख्रीस्त राजा नर्सिंग स्कूल और शकुन्तला नर्सिंग स्कूल में 40वीं राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर 2025) के तहत कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में एएनएम सोनम कुमारी ने नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेत्रदान का अर्थ है मृत्यु के बाद किसी अन्य व्यक्ति को आंखों की रोशनी देना। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी आंख का ट्रांसप्लांट नहीं होता, बल्कि केवल कॉर्निया का दान किया जाता है। यह दान केवल किसी डोनर की मृत्यु के बाद ही किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिस्टर दिव्या, कृष राजा नर्सिंग स्कूल की एएनएम अलबिना सोरेन, जुली कुमारी, रीना कुमारी, नर्सिंग स्कूल की प्रशिक्षु एएनएम और स्कूल प्रशासन के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और आम जनता को नेत्रदान के प्रति जागरूक करना और आंखों की रोशनी बचाने में योगदान देने के महत्व को समझाना था।