पटना, बिहार:
राज्य में संभावित आतंकी गतिविधियों के इनपुट मिलने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं।
संदिग्धों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ये लोग अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुँचे और हाल ही में भारत में प्रवेश कर गए।
बिहार पुलिस ने नेपाल सीमा से सटे जिलों – मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण – में विशेष निगरानी बढ़ा दी है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्धों की पासपोर्ट जानकारी साझा कर दी गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव और ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रही कार्रवाई के चलते पहले से ही भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। अब ताजा खुफिया इनपुट के बाद निगरानी को और सख्त किया गया हैं।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी असामान्य या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या नजदीकी थाना को दें। राज्य की सुरक्षा में जनसहयोग अहम भूमिका निभा सकता है।