भागलपुर, बिहार:
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने और युवाओं को खेल की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में राजगांव पंचायत के पंचायत सरकार भवन, गौरीपुर मैदान में ₹9.55 लाख की लागत से विकसित बहुउद्देश्यीय खेल मैदान का उद्घाटन किया गया।
इस खेल परिसर में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ रनिंग ट्रैक की भी व्यवस्था की गई है। मैदान के उद्घाटन के बाद से ही स्थानीय युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब ग्रामीण युवा अपने गांव में ही विभिन्न खेलों का अभ्यास कर सकेंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त करेंगे।
पंचायत की मुखिया संतोषी मुर्मू ने उद्घाटन अवसर पर कहा, “हमारी प्राथमिकता पंचायत का समग्र विकास है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक खेल संरचनाओं का निर्माण संभव हो पाया है। इससे गांव की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।”
मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार गुप्ता ने बताया कि खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, और इस तरह की पहल गांव के समुचित विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस अवसर पर तकनीकी सहायक अरुण कुमार शर्मा, पंचायत रोजगार सेवक मिथलेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष अजय तिवारी, उपमुखिया पंकज सिंह, गौरव गुप्ता, राहुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।