गणेश उत्सव की भक्ति में डूबा पंजवारा, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़”

पंजवारा/बांका:

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पंजवारा एवं आसपास के क्षेत्रों में भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। मंगलवार से ही “गणपति बप्पा मोरिया” के जयघोष से वातावरण गूंज रहा है और पूरा क्षेत्र भक्ति में सराबोर हो गया है।

श्रद्धालुओं ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कीं। बुधवार की सुबह से ही अलग-अलग मोहल्लों में सजे पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग श्रद्धा भाव से गणेश पूजन कर रहे हैं और अपने आराध्य से सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

पंजवारा बाजार स्थित विघ्नाचक मोहल्ले में न्यू प्रतिमा क्लब द्वारा गणेश उत्सव की वर्षों पुरानी परंपरा इस बार भी पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ निभाई जा रही है। क्लब के सदस्यों ने पूरी विधि-विधान से भगवान गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा की।

बुधवार की शाम को आयोजित भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव भजनों और भक्ति गीतों ने पंडाल को दिव्य वातावरण में परिवर्तित कर दिया।

क्लब के सक्रिय सदस्यों — भास्कर पासवान, मनीष पासवान,  श्रवण पासवान,और रिशु पासवान — ने जानकारी दी कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे एक भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें युवाओं की टीमें पारंपरिक शैली में अपनी कला और शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। इसी दिन प्रतिमा का विसर्जन भी निर्धारित है।

गणेश पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उल्लासपूर्ण माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु निरंतर पंडालों में पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन कर रहे हैं और आरती में भाग लेकर परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *