समान वेतन की मांग को लेकर भागलपुर में होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन

भागलपुर (बिहार):


समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर बुधवार को होमगार्ड जवानों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध मार्च कंबाइंड बिल्डिंग गेट से शुरू होकर मनाली चौक, तिलकामांझी चौक, सैंडिस कंपाउंड होते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंचा।

मार्च के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद जवानों ने “हमारी मांगें पूरी करो”, “समान वेतन दो”, “सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए। जवानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

होमगार्ड जवानों का कहना है कि वे चुनाव ड्यूटी, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे अहम कार्यों में हमेशा तैनात रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न्यूनतम वेतन और सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।

संघ की बैठक में बना था आंदोलन का निर्णय

इससे पहले बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड मैदान में एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव ने की थी। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अब भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो जवान मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं विभाग के सचिन प्रसाद झा ने कहा कि सरकार हर मौके पर होमगार्ड का इस्तेमाल तो करती है, लेकिन जब अधिकार देने की बात आती है तो पीछे हट जाती है। अब यह अन्याय और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *