माधोपुर,सन्हौला(भागलपुर):
माधोपुर गांव में मंगलवार को उस वक्त मातम गहरा गया जब एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने दादा के अंतिम श्राद्ध संस्कार में सहयोग कर रहा था। घटना से पूरा गांव स्तब्ध है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, मृतक पंकज कुमार साह श्राद्ध के आयोजन में व्यस्त था, तभी वह गलती से किसी विद्युत उपकरण या खुले तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह वहीं गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुछ ही दिन पहले पंकज के दादा का निधन हुआ था और मंगलवार को उनका श्राद्ध संस्कार आयोजित किया गया था। पहले से ही शोक में डूबे परिजनों के लिए यह दूसरी त्रासदी असहनीय साबित हो रही है। घर में महिलाओं की चीख-पुकार और बच्चों की बेसुध हालत ने सभी की आंखें नम कर दी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग माधोपुर पहुंचने लगे। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और दिल दहला देने वाली घटना बताया।