भागलपुर,बिहार:
जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित तपस्वी नर्सिंग होम के पास एक फ्लैट से बुधवार को एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के आरा निवासी रोहित पांडे (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भागलपुर में रहकर शेयर बाजार का कारोबार करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित पांडे पिछले कई वर्षों से भागलपुर में अकेले एक किराए के फ्लैट में रह रहा था। बीते कुछ दिनों से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था, जिससे चिंतित होकर उसका छोटा भाई भागलपुर पहुंचा। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची जोगसर थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां बाथरूम में युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी और वह पूरी तरह सड़ चुका था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।
मृतक की मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर आरा में पदस्थापित हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।