पंजवारा (बांका):
लौंढिया गांव के पास हुई दिनदहाड़े लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मंगलवार को पंजवारा थाना परिसर में बरामद सोने-चांदी के आभूषणों की पहचान पीड़ित स्वर्णकार बाबूलाल साह से कराई गई। इस अवसर पर एसडीओ विकास कुमार, बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष मनीष कुमार और जेएसआई सुनील कुमार तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि यह लूटकांड 24 मई को उस समय हुआ था, जब सबलपुर निवासी बाबूलाल साह अपने दैनिक कार्य से लौट रहे थे। तभी बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर आभूषण लूट लिए और विरोध करने पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की और चारों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटे गए आभूषण बरामद किए गए, जिन्हें बाद में पीड़ित ने पहचान कर लिया।
बाबूलाल साह ने पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की और अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर पुलिस ने भी स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।