अमरपुर (बांका):
अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग स्थित इंगलिशमोड़ चौक पर मंगलवार की संध्या उस समय अफरातफरी मच गई जब अज्ञात अपराधियों ने विशनपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ शंकर सिंह और उनके पुत्र हिमांशु उर्फ छोटू सिंह पर देशी कट्टा और धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही हमला हुआ, चौक पर मौजूद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और भाग रहे अपराधियों में से दो को पकड़ने में सफल रहे। ग्रामीणों ने उनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक धारदार चाकू भी बरामद किया।
घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाने के दारोगा मुकेश कुमार व बबलू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों अपराधियों—पांडव कुमार (निवासी खंजरपुर) और रिपु कुमार (निवासी जनकपुर)—को ग्रामीणों से हिरासत में लिया। पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है।
घटना के संदर्भ में जख्मी मुखिया ने बताया कि वे अपने पुत्र के साथ स्कॉर्पियो से इंग्लिशमोड़ चौक आए थे, तभी दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। बीच-बचाव में मुखिया स्वयं भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
डॉ. ज्योति भारती द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।