अमरपुर विधानसभा से दावेदारी को लेकर संजीव सिंह ने भरी हुंकार, महागठबंधन को मजबूत करने का किया वादा

अमरपुर,बांका:


हरिकिशुन महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करना और क्षेत्र में संगठन को मजबूत करना था।

बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में संजीव सिंह ने बताया कि वे वर्ष 2021 में कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से सक्रिय रूप से जुड़े और तब से लगातार पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमरपुर एवं शंभुगंज के कुल 38 पंचायतों में पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों को राजद से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व उन पर विश्वास जताकर अमरपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करता है, तो वे पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

विकास और पारदर्शिता को बताया प्राथमिकता
संजीव सिंह ने कहा कि वर्तमान में अमरपुर समेत पूरे बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर है। यदि उन्हें मौका मिला, तो वे अमरपुर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस पहल करेंगे और युवाओं के पलायन को रोकना उनकी प्राथमिक प्राथमिकता होगी।

जनघोषणाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान
उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘माई-बहन योजना’, वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे महागठबंधन की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

इस दौरान कॉलेज परिसर “वोट चोर गद्दी छोड़”, “इंकलाब जिंदाबाद”, “महागठबंधन जिंदाबाद”, “तेजस्वी, राहुल जिंदाबाद” नारों से गूंज उठा।

प्रस्ताव पारित कर भेजा गया नाम
कार्यक्रम में उपस्थित राजद के प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की एक राय से संजीव सिंह के नाम का प्रस्ताव पास कर पार्टी नेतृत्व को भेजा गया है। मौके पर प्रधान सचिव इरफान खान, वरिष्ठ नेता राजीव सिंह कुशवाहा, संजय यादव, उपेन्द्र यादव, युवा नेता रंजीत यादव, वसी अहमद, पंकज कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *