त्रिवेणीगंज/सुपौल :
नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर एक बार फिर आस्था और भक्ति का केंद्र बनने को तैयार है। बुधवार से शुरू हो रहे दस दिवसीय गणेशोत्सव का भव्य शुभारंभ 351 कन्याओं की मंगलमयी कलश यात्रा से होगा। यह यात्रा नगर की गलियों से गुजरते हुए वातावरण को श्रद्धा, संस्कार और भक्ति के रंगों से सराबोर कर देगी।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा को सिरसिया के प्रसिद्ध मूर्तिकार भगवान दास द्वारा अंतिम रूप दिया गया है। प्रतिमा का सौंदर्य दर्शन के लिए भक्तों को आकर्षित कर रहा है।
28 अगस्त से शुरू होगी श्रीमद्भागवत कथा
गणेशोत्सव के अवसर पर 28 अगस्त से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है। कथा वाचन वृंदावन से आईं राधा किशोरी देवी द्वारा किया जाएगा। आयोजकों का मानना है कि कथा की रसधारा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक भाव से सराबोर कर देगी।
पूजा समिति सक्रिय, तैयारियां अंतिम चरण में
पूजा समिति के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति पूरी तरह से सक्रिय है। समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष रामावतार साह, उप सचिव पवन गुप्ता, रीना दास सहित अन्य सदस्य लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं।
नगरवासियों का मानना है कि यह आयोजन केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। यहां हर दिन भक्ति, श्रद्धा और उत्सव का संगम दिखाई देगा।