पटना (बिहार):
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना जिला के शहरी क्षेत्र (पूर्वी) में 341.43 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व कार्यारंभ किया। यह कार्यक्रम पटना सिटी स्थित भद्र घाट में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के अंतर्गत योजनाओं का औपचारिक उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से पटना सिटी के लोगों के साथ-साथ हर साल बड़ी संख्या में आने वाले सिख श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या को कम करने और लोगों को बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध कराने में मददगार होंगी।
गायघाट से दीदारगंज तक चौड़ीकरण और नए रैंप का निर्माण
सीएम ने 158.40 करोड़ रुपये की लागत से गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज (7.80 किमी) तक गंगा किनारे पुराने पथ के चौड़ीकरण व निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा, 61.95 करोड़ रुपये की लागत से जेपी गंगा पथ से सटे गायघाट पर डाउन रैंप के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा और छठ महापर्व जैसे आयोजनों में गंगा घाट तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
तख्त श्री हरमंदिर साहिब के पास मल्टी लेवल पार्किंग
मुख्यमंत्री ने 99.26 करोड़ रुपये की लागत से पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी और कंगन घाट में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण कार्य की भी नींव रखी। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं को बेहतर पार्किंग सुविधा मिलेगी और भीड़-भाड़ में कमी आएगी।
पर्यटन और नागरिक सुविधाओं पर भी ध्यान
मुख्यमंत्री ने 14.05 करोड़ रुपये की लागत से मंगल तालाब में पर्यटक सुविधाओं के विकास और 7.77 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक सुविधाओं के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया।
जेपी और अटल पथ को लेकर दिए निर्देश
कार्यक्रम के बाद लौटते समय मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ पर रुककर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तस्वीर देखी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे पथ पर जेपी की तस्वीरें और बेहतर ढंग से लगाई जाएं। इसके साथ ही अटल पथ पर भी रुककर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें वहां लगाई जाएं और इन पथों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रखा जाए।