विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़, डीएम ने मतदान केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

भागलपुर, बिहार:

भागलपुर के समीक्षा भवन में सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव और चल रहे राजस्व महा अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 30 अगस्त तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाएं (AMF) जैसे रैंप, बिजली, पेयजल, महिला एवं पुलिस शौचालय आदि हर हाल में सुनिश्चित कर लिए जाएं।

डॉ. चौधरी ने संबंधित विभागों को विशेष निर्देश देते हुए कहा:

  • आईसीडीएस डीपीओ को कहा गया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदान केंद्र हैं, वहां सभी सुविधाएं निर्धारित समय तक पूरी की जाएं।

  • जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर एएमएफ की व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया गया।

  • पीएचईडी विभाग को अपने जेई के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।

  • बीडीओ को ऐसे मतदान केंद्रों की पहुंच पथ की मरम्मत या निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश मिला, जहां सड़कें खराब हैं या नहीं हैं।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्र का नाम, संख्या और पुरुष-महिला- अन्य मतदाताओं की संख्या स्पष्ट रूप से अंकित कर दी जाए।

राजस्व महा अभियान के संदर्भ में डीएम ने निर्देश दिया कि:

  • राजस्व कर्मी पंजी संधारित करें और नजरी नक्शा बनाकर वार्ड सदस्य, आशा और जीविका दीदियों से उसका सत्यापन करवा लें।

  • यह कार्य की सुगमता के लिए आवश्यक बताया गया।

  • जिले में कुल 1576 मौजा हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, और कई प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों से विस्तृत फीडबैक भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *