धोरैया में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन, भूमि दस्तावेजों से जुड़ी 36 आवेदनों का निष्पादन

धोरैया,बांका:
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार चल रहे राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को धोरैया प्रखंड के चलना पंचायत सरकार भवन में एकदिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रैयतों की भारी भीड़ उमड़ी, जो अपने भूमि से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे थे।

शिविर प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी गयादिन कुमार यादव ने जानकारी दी कि शिविर से पूर्व रैयतों के घर-घर जाकर भूमि संबंधित प्रपत्र वितरित किए गए थे, ताकि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में भाग ले सकें।

शिविर में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें:

  • 15 आवेदन जमाबंदी ऑनलाइन दर्ज करने हेतु,

  • 20 आवेदन ऑनलाइन दर्ज जमाबंदी में सुधार हेतु,

  • तथा 1 आवेदन बंटवारे से संबंधित था।

शिविर में उपस्थित राजस्व कर्मचारियों द्वारा रैयतों के प्रपत्रों को भरकर स्वीकार किया गया और डिजिटल प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ाया गया।

राजस्व महाअभियान की शुरुआत बिहार भर में 16 अगस्त से की गई है, जो 20 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना तथा रैयतों को जमीन से जुड़ी सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराना है।

इस अभियान के तहत निम्नलिखित कार्य किए जा रहे हैं:

  • छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करना

  • ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार

  • उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण का निष्पादन

  • नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अशुद्धियों का सुधार

  • ऑफलाइन दस्तावेजों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना

अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि रैयत की मृत्यु के उपरांत उसके उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे शिविरों से भूमि विवाद और त्रुटियों का समाधान समय पर हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *