अमरपुर के बिशनपुर पंचायत में शुद्ध पेयजल मशीन का उद्घाटन, जरूरतमंदों को मिला कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ

अमरपुर,बांका:


बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के गौरीपुर और कैथा टीकर गांव में सोमवार को शुद्ध एवं शीतल पेयजल मशीन का शुभारंभ किया गया। पंचायत मुखिया आशुतोष सिंह उर्फ शंकर सिंह ने फीता काटकर इस सुविधा का उद्घाटन किया।

इन दोनों गांवों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ था, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ जल प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मुखिया ने बताया कि पीएचईडी (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) के सहयोग से उनके कार्यकाल में गांव-गांव में स्वच्छ जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस नई पहल से ग्रामीणों को अब शुद्ध और ठंडा पानी सुलभ हो सकेगा।

पेयजल मशीन के उद्घाटन के साथ-साथ सामाजिक कल्याण की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल की गई। कार्यक्रम के दौरान मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन लाभुकों — रामनगर की सुमा देवी, खुश्बू देवी और वनवर्षा गांव की जासो देवी — को तीन-तीन हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर पंचायत के वार्ड सदस्य अनुज कुमार सिंह, विधान चंद्र सिंह, पंचायत सचिव पंकज महतो, बबलू कुमार सहित अनेक ग्रामीण व पदाधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि पंचायत के अन्य गांवों में भी इसी तरह विकास कार्य तेजी से होते रहेंगे। यह कार्यक्रम शुद्ध पेयजल की सुविधा के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *