उधारी को लेकर पान दुकानदार पर हमला, धारदार हथियार से वार कर किया जख्मी

त्रिवेणीगंज,सुपौल:

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चिलौनी नदी के समीप रविवार की रात एक पान दुकानदार पर तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया।

घायल की पहचान और घटना का विवरण
घायल की पहचान डपरखा वार्ड संख्या 24 निवासी 52 वर्षीय अन्नतलाल सरदार के रूप में हुई है। अन्नतलाल सरदार चिलौनी नदी के पास पान दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात परसाही तमकुल्हा निवासी मोहर सरदार का पुत्र अमित कुमार दो अज्ञात युवकों के साथ दुकान पर आया और उधार में पान सामग्री की मांग की। दुकानदार ने पहले से 100 रुपये की बकाया राशि चुकाने की बात कही, जिस पर विवाद बढ़ गया।

विवाद के दौरान तीनों युवकों ने धारदार हथियार से अन्नतलाल सरदार पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाग कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़ित द्वारा आवेदन दिया जा रहा है, जल्द ही नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *