सन्हौला, भागलपुर (बिहार)
हादसे के बाद टेंपो चालक फरार, इलाके में मची अफरा-तफरी
शनिवार शाम सन्हौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें जुगाड़ गाड़ी और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में जुगाड़ गाड़ी के चालक उत्तम शाह (उम्र 45-50 वर्ष, निवासी महियाम गोविंदपुर) तथा टेंपो में सवार महिला नूरजत परवीन (पति – जहांगीर, ग्राम हनवारा, थाना हनवारा, जिला गोड्डा) को गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के तुरंत बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि टेंपो में सवार अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।