अमरपुर,बांका:
अमरपुर थाना क्षेत्र के मकदुमा गांव में एक बार फिर चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने बंद घर का भैण्डीलेटर तोड़कर घर में घुसकर नकदी और कीमती सामान सहित करीब 50 हजार रुपये मूल्य की चोरी की और फरार हो गए।
पंद्रह दिन बाद लौटे तो टूटा मिला ताला और बिखरा था सामान
पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि वे करीब पंद्रह दिन पहले झारखंड के बोकारो स्थित अपने पैतृक घर गए थे। जब वे 25 अगस्त की सुबह वापस लौटे और ताला खोला, तो देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज टूटा हुआ था और जांच में पता चला कि लगभग एक हजार रुपये नकद, कांसा-पीतल के बर्तन और कीमती कपड़े गायब थे।
पहले भी हो चुकी है लाखों की चोरी
संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में भी उनके बंद घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहनों और अन्य सामान की चोरी हुई थी। उन्होंने बताया कि उस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सीसीटीवी से सुराग मिलने की उम्मीद
फिलहाल पीड़ित अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं और उन्होंने कहा कि सबूत मिलने के बाद मंगलवार को थाने में लिखित आवेदन देंगे। उन्होंने बताया कि घटना की मौखिक जानकारी पुलिस को पहले ही दे दी गई है।
लगातार बढ़ती चोरी से दहशत में ग्रामीण
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।