शंभूगंज, बांका:
शंभूगंज थाना क्षेत्र के बसुहारा गांव में रविवार को पाइप बिछाने के मुद्दे पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस झड़प में एक पक्ष के रंजन दास (पिता- नकुल दास) गंभीर रूप से घायल हो गए।
विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब रंजन दास की पत्नी रंजू देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं, जिनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की गई। घायल अवस्था में दंपती शंभूगंज थाना पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए शंभूगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के किशोरी दास अपने घर तक पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान रंजन दास ने उनसे आग्रह किया कि पाइप उनके दरवाजे से थोड़ा हटकर बिछाई जाए। बात इतनी सी थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मामला गाली-गलौज से होते हुए हाथापाई तक पहुंच गया।
पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज
घटना के बाद रंजन दास ने अपनी पत्नी के साथ शंभूगंज थाना पहुंचकर गांव के ही किशोरी दास, बाबूलाल दास, संजय दास और राजा कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया।
आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं दूसरी ओर, आरोपित किशोरी दास व अन्य लोगों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि रंजन दास बेवजह झगड़े को बढ़ा रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।