शंभूगंज में गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला

शंभूगंज/बांका:

शंभूगंज थाना क्षेत्र के जिलानी पथ स्थित मझघाय गांव के पास एक गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, जबकि किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

घटना के दौरान ट्रक एक बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे पोल पूरी तरह ध्वस्त हो गया और गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गनीमत रही कि घटना के समय बिजली की आपूर्ति बंद थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक झारखंड से गिट्टी लादकर मझगांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप एक पुल के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग के कनीय अभियंता और सड़क निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक को घटना की जानकारी दी। साथ ही पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

फिलहाल बिजली आपूर्ति ठप है और पोल की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *