पंजवारा ,बांका:
सावन-भादो के पावन संधिकाल पर मनाए जाने वाले हरितालिका तीज व्रत को लेकर पंजवारा बाजारों में रविवार शाम से ही जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिली। सोमवार सुबह व्रती महिलाओं ने पूजा सामग्री, फल, फूल और श्रृंगार की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजारों का रुख किया, जिससे पूरा इलाका पर्व की आस्था और उल्लास से सराबोर हो गया।
श्रृंगार और फलों की दुकानों पर दिखी खास भीड़
बाजार में चूड़ी, बिंदी, साड़ी, मेंहदी और अन्य श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। वहीं फलों की दुकानों पर केले, सेब, अंगूर और मौसमी फलों की जमकर खरीदारी हुई। दुकानदारों ने पहले से तैयारी कर रखी थी, जिससे खरीददारों को सहूलियत मिली।
परंपरा और आस्था का संगम
व्रती महिलाओं ने बताया कि हरितालिका तीज व्रत पति की दीर्घायु, वैवाहिक सुख और परिवार की समृद्धि के लिए रखा जाता है। महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा करती हैं। इस अवसर पर पारंपरिक परिधान और आभूषणों से सजी महिलाएं सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत करती दिखीं।
बाजार में लौटी रौनक, व्यापारियों के चेहरे खिले
दुकानदारों ने बताया कि इस बार तीज को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिला और बिक्री भी अच्छी रही। बाजार में भीड़ और रौनक से त्योहार का माहौल पूरी तरह जीवंत हो उठा।