फुल्लीडुमर में भूमि विवाद मामलों के निष्पादन को लेकर लगा जनता दरबार, पांच मामलों का हुआ समाधान

फुल्लीडुमर (बांका)

24 अगस्त 2025

भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के निर्देशानुसार अब प्रत्येक शनिवार को प्रखंड स्तर पर भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को फुल्लीडुमर अंचल कार्यालय परिसर में सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया।

जनता दरबार में फुल्लीडुमर और खेसर थाना क्षेत्रों के फरियादियों ने भूमि विवाद से जुड़े अपने-अपने मामलों को लेकर आवेदन दिया। मौके पर खेसर थाना के पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार एवं फुल्लीडुमर थाना के एसआई संदीप कुमार उपस्थित थे।

जनता दरबार में खेसर थाना क्षेत्र से आए भूमि विवाद के दो मामलों की सुनवाई कर सीओ ने तत्काल निष्पादन कर दिया। वहीं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से कैलू सोरेन बनाम गोबिंद टुडू (दूधघटिया), लालजी यादव बनाम राधे यादव (धावाबरन), रामस्वरूप यादव बनाम दलाल मुर्मू (ईटवा), अमरेंद्र कुमार बनाम जमादार मांझी (केंदुआर), कामेश्वर हरिजन बनाम रामचरित्र हरिजन (नौगांय), तथा राकेश कुमार बनाम कुंदन सिंह (तेलिया) शामिल थे।

सीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुल पांच मामलों का निष्पादन मौके पर ही दोनों पक्षों की सहमति एवं समुचित परामर्श से कर दिया गया, जबकि एक मामले में द्वितीय पक्ष को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। कुछ मामलों में दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय में अपील करने की सलाह दी गई है।

सीओ ने बताया कि यह पहल आम नागरिकों को समय पर न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से ऐसे दरबार आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *