शंभूगंज (बांका)
24 अगस्त 2025
बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को शंभूगंज प्रखंड की वारसावाद और परमानंदपुर पंचायतों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। वारसावाद पंचायत में यह शिविर राजस्व पदाधिकारी अभय कुमार की अगुवाई में आयोजित हुआ, जिसमें दोनों पंचायतों के रैयतों की भारी भीड़ उमड़ी।
शिविर में रैयतों ने दाखिल-खारिज, बंटवारा, परिमार्जन, जमाबंदी में सुधार समेत भूमि से जुड़ी विभिन्न त्रुटियों को लेकर कुल 32 आवेदन दिए। इनमें से वारसावाद से 20 और परमानंदपुर से 12 आवेदन प्राप्त हुए।
राजस्व पदाधिकारी अभय कुमार ने जानकारी दी कि इन दोनों पंचायतों में अगला विशेष शिविर 2 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान के माध्यम से भूमि संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
इस अवसर पर पंचायत सचिव श्रवण कुमार, राजीव कुमार पांडेय, राजस्व कर्मचारी हरिनंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार, डीईओ कुंदन कुमार, विकास कुमार, अजीत कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक मो. शफीक, नवीन कुमार सहित सभी ग्राम कचहरी सचिव, विकास मित्र व अन्य कर्मी मौजूद रहे।