जनता तक विकास की बात पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : महेश्वर हजारी

अमरपुर (बांका)

24 अगस्त 2025

राज्य में विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में रविवार को राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी का बांका दौरा हुआ। अमरपुर बॉर्डर स्थित कुल्हड़िया गांव के पास जिला जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री हजारी ने कहा कि एनडीए सरकार ने विधानसभा स्तर पर 14 टीमें गठित की हैं, जो विभिन्न सम्मेलनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुँचाएंगी। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले और आज के बिहार में जमीन-आसमान का फर्क है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं।

उन्होंने बताया कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 किया गया है। रसोईया, फिजिकल टीचर और जेपी सेनानी के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। ये सब निर्णय सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम हैं।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके सपनों को साकार कर रहे हैं। गरीबों और अंतिम पंक्ति के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

चुनाव आयोग पर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर मंत्री हजारी ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है और अनर्गल आरोपों के जरिये जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *