खस्सी चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

अमरपुर (बांका)

24 अगस्त 2025

रविवार की सुबह अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में खस्सी चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घायलों में दरोगा बबलु कुमार, सिपाही लवकुश कुमार, महिला सिपाही चित्रांशा कुमारी और कल्पना कुमारी शामिल हैं। सभी का प्राथमिक उपचार अमरपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया।

डायल 112 टीम के सिपाही लवकुश कुमार ने बताया कि शोभानपुर गांव निवासी पारो देवी ने सूचना दी थी कि खस्सी चोरी के विवाद में पड़ोसी जयकांत कुमार और सुरज कुमार उनकी बेटी रूपा देवी के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम गांव पहुंची। बातचीत के दौरान जब पुलिस ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की, तो जयकांत और सुरज ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे, लेकिन हमलावरों ने पुलिस वाहन पर लाठी-डंडे से हमला कर शीशे तोड़ दिए और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना अमरपुर थाना को दी गई। थाने से दरोगा बबलु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान दोनों युवकों ने दरोगा से भी झड़प की, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं।

पारो देवी ने बताया कि चार दिन पहले उनके घर से एक खस्सी चोरी हो गई थी। खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही जयकांत और सुरज ने खस्सी को काटकर खा लिया है। रविवार सुबह उन्होंने जब सुरज से क्षतिपूर्ति की मांग की, तो उन पर और उनकी बेटी पर हमला कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद शोभानपुर गांव में घंटों तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *