अमरपुर, बांका (बिहार)
रविवार,24 अगस्त 2025
अमरपुर प्रखंड के गोरगम्मा गांव के समीप शीशवा बहियार स्थित बुढ़वा डांढ पुल के नीचे शुक्रवार की शाम क्षत-विक्षत हालत में मिले एक अज्ञात शव की शिनाख्त शुक्रवार देर रात हो गई। मृतक की पहचान भलुआ गांव निवासी अनील यादव के रूप में हुई है। शव की पहचान मृतक की पत्नी रिंकू देवी और अन्य परिजनों ने की।
रिंकू देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके पति का गांव के ही कुछ लोगों के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। 21 अगस्त की शाम दिलिप यादव नामक व्यक्ति अन्य सहयोगियों के साथ अनील यादव को घर से अपने साथ ले गया था। इसके बाद अनील यादव पूरी रात घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
शुक्रवार की शाम एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पुल के नीचे एक लावारिस शव मिलने की खबर और फोटो वायरल हुई, जिसे देखकर मृतक के भाई विपिन यादव व परिजन अमरपुर थाना पहुंचे और शव की पहचान की।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया। मृतक की पत्नी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर दिलिप यादव, मिथिलेश यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव लाया गया, तो पूरे गांव में मातम फैल गया। परिजन बिलख पड़े और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं – रोशन कुमार (12), श्रद्धा कुमारी (9), और गुलशन कुमार (7)। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि अनील यादव मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे, जो परिवार के भरण-पोषण के लिए कलकत्ता में मजदूरी करते थे और सावन में खेतीबाड़ी के लिए घर आए थे।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
ग्रामीणों की मांग:
“अनील जैसा शांत और मेहनती युवक अगर गांव में सुरक्षित नहीं है, तो यह हम सब के लिए चिंता का विषय है। प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे।”