विधायक मनोज यादव का क्षेत्रीय दौरा, पीड़ित परिवार से मिले, किसानों की समस्या पर तत्परता दिखाई

फुल्लीडुमर/बांका (बिहार)

24 अगस्त 2025

शनिवार को बेलहर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक मनोज यादव ने फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय जनता की समस्याएं जानी। अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वे सबसे पहले दूधघटिया गांव पहुंचे, जहां हाल ही में एक रेल दुर्घटना में दिवंगत हुए विजय मुर्मू के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को व्यक्तिगत आर्थिक सहायता दी और सरकारी मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।

इसके बाद विधायक माताथान दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां क्षेत्रीय किसानों ने बड़की बांध के एक कनाल के क्षतिग्रस्त होने के कारण उत्पन्न सिंचाई संकट से उन्हें अवगत कराया। विधायक ने सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया।

दौरे के क्रम में वे प्लस टू उच्च विद्यालय बालादेव इटहरी, फुल्लीडुमर भी पहुँचे। विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार नंदन एवं अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। विधायक ने शिक्षकों और छात्रों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक सुधारों को लेकर चर्चा की।

इस दौरान प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत मुखिया चंदन कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण कार्यकर्ता विधायक के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *