बेलहर/बांका/बिहार
बेलहर स्थित शहीद झामा मैदान में शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। अपने संबोधन में उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया और कहा कि अब तक राज्य में जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगकर विकास को दरकिनार किया गया है।
प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा, “लालू, नीतीश और मोदी – तीनों के शासन में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जंगलराज पनपा है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे वोट मांगने नहीं, बल्कि बिहार के लोगों को विकास का मंत्र सिखाने आए हैं।
सभा को संबोधित करते हुए पीके ने वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो:
-
एक घंटे में शराबबंदी कानून खत्म किया जाएगा।
-
बुजुर्गों को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी।
-
“पलायन रोको विभाग” बनाकर युवाओं को राज्य में रोजगार दिया जाएगा।
-
गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर पीके ने कहा, “जनसुराज की ताकत है कि अब मोदी भी बिहार आकर पलायन पर बात कर रहे हैं। अगर राज्य में घुसपैठ हो रही है तो इसके लिए 15 साल से सत्ता में बैठी मोदी-शाह की सरकार जिम्मेदार है।”
जनसभा के दौरान भोजपुरी कलाकार छैला बिहारी ने अपने गीतों से लोगों को खूब झुमाया। मंच पर पार्टी के जिला सचिव ब्रजकिशोर पंडित, दशरथ ठाकुर, चंदेश्वरी पंडित, दीनबंधु सिंह उर्फ दीपू, अभिनय कुमार सिंह, रवीस कुमार, विक्कु सिंह, सागर सिंह, अमरेश सिंह और सुजाता वैद्य समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।