बिहार ,पटना |
23 अगस्त 2025
पटना जिले के शाहजहांपुर थाना अंतर्गत हिलसा-फतुहा मार्ग पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गंगा स्नान से लौट रहे ग्रामीणों से भरे ऑटो को एक तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया और मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। बाद में इलाज के दौरान तीन और ने दम तोड़ दिया। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।
गंगा स्नान से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मलामा गांव के कई ग्रामीण एक ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए गए थे। लौटते वक्त जब ऑटो दनियावां के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।
टैंकर चालक फरार, प्रशासन पर नाराज ग्रामीण
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर की तलाश शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही बताया और दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी तथा मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है।