बांका । थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरकोला गांव में बुधवार को पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की है। इस दौरान मौके से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी राजू कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तेतरकोला गांव निवासी सोनेलाल हंसदा, पिता झाड़ीलाल हंसदा के घर पर पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी को महुआ शराब की चुलाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
गिरफ्तार व्यक्ति और बरामद शराब को थाना लाया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।