बांका । पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन गुरुवार को बांका पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का “विकास पुरुष” बताते हुए उनके नेतृत्व में राज्य और देश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।
शाहनवाज हुसैन ने जानकारी दी कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और बिहार में भी अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।
विपक्ष पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए हुसैन ने कहा कि जब ये नेता चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग को सही मानते हैं, लेकिन हारने पर उसी आयोग पर सवाल खड़ा करने लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को धमकी दी कि सत्ता में आने पर उसका “हिसाब” किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ये नेता बिहार की जनता को गुमराह कर रहे हैं कि वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं, जबकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिनका नाम छूटा है, उन्हें 10 दिनों के भीतर पुनः जोड़ा जाएगा।
कांग्रेस पर तीखा प्रहार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हुसैन ने कहा कि “अब कांग्रेस पार्टी अगले 50 वर्षों तक सत्ता में नहीं आ पाएगी। देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ही करते रहेंगे।”
विकास कार्यों की गिनती
शाहनवाज हुसैन ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पटना, दरभंगा और पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण हो चुका है, जबकि देवघर एयरपोर्ट भी लोगों को सुविधा दे रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सुल्तानगंज में भी एयरपोर्ट बनेगा, जिससे बांका जिले को सीधी हवाई सुविधा मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पटना और दरभंगा में बन रहे एम्स केंद्र भी मोदी सरकार की देन हैं।
नीतीश कुमार की भूमिका की सराहना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए हुसैन ने कहा कि उन्होंने बिहार में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए हैं और अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है।