पूर्वी चंपारण (अंग भारत संवाददाता): जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निमुईया मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक 55 वर्षीय महिला की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान उमाशंकर प्रसाद की पत्नी चंदा देवी के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी ग्रामीणों को बुधवार सुबह हुई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटना के समय चंदा देवी घर में अकेली थीं।
सूचना मिलने पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार, एफएसएल की टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बेटे की भूमिका पर उठे सवाल
पुलिस के अनुसार, मृतका के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा घर पर मौजूद नहीं था, जबकि पति अपने पास के मिल में सोने गए थे। घटना के वक्त छोटा बेटा अपने चार दोस्तों के साथ मेले से लौटकर रात लगभग 12 बजे घर आया और सभी करीब डेढ़ घंटे तक घर पर रुके।
पूछताछ के दौरान चारों दोस्तों ने दावा किया है कि वे रात में घर से चले गए थे, लेकिन पुलिस को मृतका के छोटे बेटे की भूमिका पर शक है। मामले में छोटे बेटे की गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।