अररिया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी जोगबनी के सी-समवाय द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कुचगामा गांव में 200 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 183 के निकट, भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर से महज 100 मीटर की दूरी पर की गई।
एसएसबी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि नेपाल से भारत में गांजे की बड़ी खेप आने वाली है। इसी के बाद एसएसबी की विशेष नाका टीम ने छापेमारी कर गांजे को जब्त कर लिया।
तस्करी की कड़ी जांच में जुटी एसएसबी और पुलिस
जब्त किए गए गांजे की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, बुधवार को इसे जोगबनी थाना के हवाले कर दिया गया। अब एसएसबी और स्थानीय पुलिस गांजा तस्करी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की पड़ताल में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार, इस तस्करी के पीछे अंतरराष्ट्रीय गिरोह की भूमिका होने की आशंका जताई जा रही है। एसएसबी जल्द ही इस मामले में अधिक गिरफ्तारी या खुलासा कर सकती है।