धोरैया में शराब की बड़ी खेप बरामद, ऑटो सवार तस्कर गिरफ्तार

धोरैया/बांका : शराबबंदी लागू होने के बावजूद बिहार में शराब तस्करी पर लगाम लगाना चुनौती बना हुआ है। इसी क्रम में धोरैया थाना पुलिस ने सोमवार देर रात शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान प्रभाकर लैया, पिता सुरेश लैया, निवासी ओरहरा, थाना रजौन के रूप में हुई है। वह एक ऑटो में शराब की खेप लेकर जा रहा था।

ऑटो छोड़ भागने की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा

धोरैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात कुर्मा बाजार के पास नियमित वाहन जांच के दौरान एक ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने तत्परता से उसे पकड़ लिया और ऑटो की तलाशी ली गई।

71 बोतल विदेशी शराब बरामद

तलाशी में ऑटो से दो अलग-अलग ब्रांड की कुल 71 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इनमें शामिल हैं:

  • रॉयल स्टैग (750 ml) – 12 बोतल

  • रॉयल स्टैग (375 ml) – 36 बोतल

  • इंपीरियल ब्लू (750 ml) – 23 बोतल

ऑटो को जब्त कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले भी हुई थी बड़ी बरामदगी

गौरतलब है कि 13 अगस्त की रात भी धोरैया पुलिस ने सादपुर मोड़ के पास एक कार से 138 बियर कैन और 115 बोतल रॉयल स्टैग शराब बरामद की थी। उस मामले में मुंगेर जिले के लालू पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *