पंजवारा-भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग स्थित लखपुरा मेन चौक पर मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। गोड्डा से आ रही एक टोटो अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में ढाकामोड़ निवासी संजय हरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बच गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संजय हरी अपनी पत्नी के साथ गोड्डा से ढाकामोड़ लौट रहे थे। जैसे ही वाहन लखपुरा चौक पर पहुंचा, सड़क पार कर रही एक बकरी को बचाने की कोशिश में टोटो चालक ने अचानक मोड़ लिया। इससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और टोटो पलटकर सड़क पर गिर पड़ी।
हादसे के तुरंत बाद टोटो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, चौंकाने वाली बात यह रही कि घायल और उनकी पत्नी का मोबाइल फोन भी घटनास्थल से गायब पाया गया। इससे घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच संदेह की स्थिति बनी हुई है।
गंभीर रूप से घायल संजय हरी को ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में बाराहाट अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक उनकी देखभाल में जुटे हैं। घटना के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।